Gariaband Crime News: जिले में चोरी की बड़ी वारदात.. नकद-जेवर समेत 10 लाख का माल ले उड़े चोर, शादी में गया था परिवार | Gariaband Latest Crime News

Gariaband Crime News: जिले में चोरी की बड़ी वारदात.. नकद-जेवर समेत 10 लाख का माल ले उड़े चोर, शादी में गया था परिवार

Edited By :  
Modified Date: February 27, 2024 / 10:33 AM IST
,
Published Date: February 27, 2024 10:33 am IST

गरियाबंद: जिले के देवभोग में एक बड़ी चोरी की बड़ी वारदात सामने आई हैं। चोरो ने यहाँ के कारोबारी के सूने मकान में धावा बोला और पांच लाख नकद और जेवरात समेत 10 लाख का सामान ले उड़े। इस दौरान मालिक परिवार शादी समारोह में हिस्सा लेने ओडिशा गया हुआ था। वापस लौटने पर उन्हें घर पर हुई चोरी की जानकारी हुई। पुलिस की मौजूदगी में जब उन्होंने पार हुए नकद और सामान का मिलान किया गया तो सभी चौंक गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी हैं।

Indian Railway News: बिना पायलट के ट्रेन दौड़ने का मामला.. चाय पीने उतरे थे लोको पायलट, मामले में 6 सस्पेंड.. हुआ ये बड़ा खुलासा

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक प्रसन्न तायल देवभोग इलाके के बड़े कारोबारी हैं। वे कपड़े और ज्वेलरी का कारोबार करते हैं। चार दिन पहले उनका परिवार ओडिशा किसी शादी समारोह में गया हुआ था। वे जब सोमवार को वापस घर लौटे तो सामन बिखरा हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आशंका जताई जा रही हैं कि इस वारदात को किसी जानकार ने ही अंजाम दिया हैं। बताया गया हैं कि 5.50 लाख रुपये नगद समेत लगभग 10 लाख रुपये के आभूषण शामिल हैं। इनमें सोने की 12 अंगूठी, एक चेन, एक हार, दो चूड़ी, दो झुमका कुल 126 ग्राम सोने की चोरी हुई है।

 

 
Flowers