Reported By: Farooq Memon
,Gariaband Collector Inspection : गरियाबंद: जिले में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। कुल 66 अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिनमें 13 जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल हैं।
कार्यालय समय सुबह 10:00 बजे तय है, लेकिन निरीक्षण सुबह 10:30 से 11:30 बजे के बीच किया गया। इस दौरान कई कर्मचारी अपने कार्यालय नहीं पहुंचे थे, जबकि कुछ देर से आते दिखे। कलेक्टर ने इस लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।
Gariaband Collector Inspection : कलेक्टर ने जिला कलेक्ट्रेट में जल्द ही बायोमेट्रिक मशीन लगाने की योजना की जानकारी दी। इसके साथ ही सभी कार्यालयों में स्वच्छता और फाइलों को व्यवस्थित रखने के लिए स्टिकर लगाकर सही तरीके से भंडारण करने के निर्देश दिए। सभी कर्मचारियों को आईडी कार्ड पहनकर कार्यालय आने और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ड्रेस कोड का पालन करने के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग, श्रम विभाग, सांख्यिकी विभाग, खनिज विभाग, निर्वाचन कार्यालय, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, आबकारी विभाग, और शिक्षा विभाग का जायजा लिया गया।
Gariaband Collector Inspection : आईबीसी 24 से बातचीत में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बताया कि शासन ने सप्ताह में दो दिन (शनिवार और रविवार) पूर्ण अवकाश दिया है। इसके बावजूद शासकीय कर्मचारियों से समय पर कार्यालय पहुंचने की अपेक्षा है, ताकि ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि पूर्व में बैठकों में भी समय पर कार्यालय पहुंचने और सुबह 10:00 बजे राष्ट्रीय गीत के समय उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। अब अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों से समयपालन की उम्मीद जताई है और कहा है कि कार्यालय में अनुशासन और स्वच्छता बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।