murder when wife refused to have sex again

CG Crime News: शारीरिक संबंध बनाते समय विवाद, पत्नी ने दोबारा सेक्स से किया इंकार तो पति ने कर दिया बड़ा कांड

wife refused to have sex again: बताया जा रहा है कि पति दोबारा संबंध बनाना चाहता था, लेकिन पत्नी इस पर सहमत नहीं थी। इसी को लेकर विवाद हुआ तो पति ने आवेश में आकर पत्नी का गला दबा दिया

Edited By :   |  

Reported By: Farooq Memon

Modified Date: September 29, 2024 / 05:32 PM IST
,
Published Date: September 29, 2024 5:03 pm IST

गरियाबंद: wife refused to have sex again गरियाबंद के छुरा थाना क्षेत्र में कसेकेरा गांव में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की संदिग्ध लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मृतका खेम बाई का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पति गोविंद ध्रुव ही था।

दरअसल, पति की इच्छा दोबारा शारीरिक संबंध बनाने की थी। लेकिन पत्नी तैयार नहीं थी और इस बीच विवाद के हाथापाई में पति ने पत्नी का गला दबा दिया। 27 सितंबर की दरम्यानी रात पति पत्नी के बीच शारीरिक संबंध बनाने को लेकर विवाद हुआ थाा।

read more:  CG News: पत्नी को प्रेमी से संबंध बनाते देख लिया था पति, दोनों ने मिलकर पति को लगा दिया ठिकाने, 8 महीने बाद पत्नी ने खुद खोला राज 

दोबारा संबंध बनाना चाहता था पति

wife refused to have sex again  बताया जा रहा है कि पति दोबारा संबंध बनाना चाहता था, लेकिन पत्नी इस पर सहमत नहीं थी। इसी को लेकर विवाद हुआ तो पति ने आवेश में आकर पत्नी का गला दबा दिया। 28 की सुबह पति अपनी करतूत को छिपाने के लिए अंतिम संस्कार के लिए जल्द बाजी कर रहा था। लेकिन महिला के मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने जांच किया। तब जाकर हत्या का खुलासा हुआ।

read more: Sai Govt Decision for Youth: पीएससी घोटाले की CBI जांच, खुला नौकरियों का पिटारा.. साय सरकार ने जीता छत्तीसगढ़िया युवाओं का दिल

इस मामले में जानकारी देते हुए एसडीओपी गरियाबंद निशा सिन्हा ने बताया कि आज शव का पीएम कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers