Chhattisgarh Teacher Suspend News || Image- IBC24 News File
Chhattisgarh Teacher Suspend News: गरियाबंद: जिले में शिक्षा का हाल जानने पहुंचे शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने जब बारूका माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया, तो शिक्षा की स्थिति चिंताजनक पाई। उन्होंने छात्रों से पाठ्यपुस्तक पढ़ने को कहा, लेकिन कई विद्यार्थी सही ढंग से पढ़ नहीं सके। इसके अलावा, जब शिक्षकों से शैक्षणिक विषयों पर प्रश्न पूछे गए, तो कई शिक्षक संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।
Read More: Union Budget 2025 : इस बार मोदी सरकार का बजट कितना खास? कई अलग-अलग मुद्दों पर हुई बड़ी घोषणाएं
शिक्षा की इस गिरती गुणवत्ता से नाराज शिक्षा सचिव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बारूका माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ललित साहू और मालगांव के संकुल समन्वयक भूपेंद्र सिंह ठाकुर को निलंबित कर दिया। साथ ही, दो शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Chhattisgarh Teacher Suspend News: इसके बाद शिक्षा सचिव गरियाबंद स्थित पीएम श्री स्कूल पहुंचे, जहां निरीक्षण के दौरान उन्हें लैब में भारी अव्यवस्था नजर आई। स्कूल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति भी दयनीय पाई गई। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने विद्यालय की प्राचार्य वंदना पांडे को तीन दिन के भीतर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया।
इस औचक निरीक्षण ने शिक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर किया और लापरवाही बरतने वालों पर प्रशासन की सख्ती साफ दिखी।