Chhattisgarh Naxalites Encounter Latest Updates : गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में 16 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इनमें से अब तक 12 नक्सलियों की पहचान की जा चुकी है। इस मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली सत्यम गावड़े भी मारा गया है। सत्यम पर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश की पुलिस ने बड़ा इनाम घोषित कर रखा था।
Chhattisgarh Naxalites Encounter Latest Updates : मारे गए 12 नक्सलियों पर कुल मिलाकर 3 करोड़ 13 लाख रुपए का इनाम था। ये नक्सली लंबे समय से सुरक्षाबलों के निशाने पर थे और इनके खिलाफ कई राज्यों में वारंट जारी थे। इस मुठभेड़ में नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के सदस्य चलपति उर्फ जयराम के मारे जाने की भी पुष्टि हुई है। जयराम नक्सलियों की उच्चस्तरीय रणनीति का अहम हिस्सा था।
Chhattisgarh Naxalites Encounter Latest Updates : यह भीषण मुठभेड़ गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के भालू डिग्गी जंगल में हुई। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई इस कार्रवाई को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। इस ऑपरेशन से नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है, जिससे क्षेत्र में शांति स्थापित करने की उम्मीद और बढ़ी है।