Publish Date - January 21, 2025 / 09:14 AM IST,
Updated On - January 21, 2025 / 10:19 AM IST
गरियाबंद: Chhattisgarh Naxal Attack Today News छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने की ठान कर सत्ता में आई विष्णुदेव सरकार के कार्यकाल में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। नक्सलियों के खात्मे की इस जंग में खबर आ रही है कि गरियाबंद इलाके में कल देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जवानों ने बुलंद हौसले का परिचय देते हुए 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और सभी का शव बरामद कर लिया गया है। इस घटना की पुष्टि गरियाबंद एसपी ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को गरियाबंद के जंगलों में नक्सलियों के बड़े मूवमेंट की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने करीब 700 जवानों की टीम जंगल की ओर रवाना किया गया। जंगल में सर्चिंग के दौरान जवानों को नक्सलियों के ठिकाने की जानकारी मिली और घेराबंदी करके 12 नक्सलियों को मार गिराया। कहा जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों के शव के पास से भारी संख्या में गोला, बारूद और हथियार भी बरामद किए गए हैं। हालांकि मारे गए नक्सलियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस की मानें तो कई हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। फिलहाल पुलिस की सर्चिंग अभी भी जारी है।