CG Naxal Encounter News: मौत की दहलीज पर खड़ी महिला नक्सली को जवान ने दिया खून.. हालत सुधरने पर भेजा गया रायपुर | CG Naxal Encounter News

CG Naxal Encounter News: मौत की दहलीज पर खड़ी महिला नक्सली को जवान ने दिया खून.. हालत सुधरने पर भेजा गया रायपुर

Edited By :   Modified Date:  January 26, 2024 / 08:45 AM IST, Published Date : January 26, 2024/8:45 am IST

गरियाबंद: गुरूवार को मुठभेड़ में गंभीर तौर पर घायल महिला नक्सली को गरियाबंद इलाज हेतु लाया गया। इस से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया।

Padma Shri Award 2024: नृत्य वेद के कलागुरु, जिसने सहेजा रायगढ़ घराने को.. रामलाल बरेठ का पद्मश्री से सम्मान

दरअसल गुरूवार दोपहर मुखबिर की सूचना के आधार पर जिला पुलिस एवं ई 30 के जवानों की संयुक्त टुकड़ी सिकाशेर छिंदौला के पहाड़ों के बीच पुलिस जवान नक्सलियों की धेराबंदी कर रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर फायरिंग खोल दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक महिला नक्सली के गर्दन पर गोली लगी है जिसे देर रात 11:00 बजे गंभीर अवस्था में गरियाबंद जिला अस्पताल लाया गया। घायल महिला नक्सली का अधिक खून बहने और नाजुक की स्थिति को देखते हुए एक सिपाही ने तत्काल अपना खून दिया। स्थिति स्थिर होने पर घायल नक्सली को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है।

Chief Guest of Republic Day 2024: फ्रांस के राष्ट्रपति होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि.. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की अगवानी

बता दे कि छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा से लगे सिकाशेर छिन्दौला के पहाड़ों में लंबे समय से नक्सलियों के आमदरफ्त की ख़ुफ़िया सूचना पुलिस को मिल रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रणनीति के तहत अपने मुखबिर लगाए हुए थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छिपे हुए लगभग 30-40 नक्सलियों के घेराबंदी की। जवानों की आहट मिलने पर नक्सलियों ने तत्काल फायरिंग खोल दी। जवाबी फायरिंग मे एक महिला नक्सली पावँती अनुकल के गर्दन पर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि अन्य नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ ख़त्म होने पर बीजापुर कम्पनी न.10 ने उसे पहाड़ो से नीचे उतारा और फिर अस्पताल रवाना किया। फिलहाल नक्सली को खून दिए जानें की खबर के बाद हर तरह छत्तीसगढ़ पुलिस की वाहवाही हो रही हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे