BEO Suspended Gariaband: रायपुर: रायपुर संभाग (Raipur Division Commissioner) के कमिश्नर महादेव कावरे (Mahadev Kavre) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गरियाबंद (Gariaband) विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.पी. दास (Block Education Officer RP Das) को निलंबित कर दिया है। विकासखंड एवं शिक्षा अधिकारी के गरिमाविहीन व्यवहार एवं विलंबकारी कार्यनिति और अपने पद का सहजता से कार्य नही करने के कारण लगातार शिकायतें गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल (Gariaband Collector Deepak Agrawal) के पास आ रही थी।
BEO Suspended Gariaband : जिसकी जांच पुष्टि करने पर आर. पी. दास विकासखंड एवं शिक्षा अधिकारी (प्राचार्य) के गरिमाविहीन व्यहार एवं विलंबकारी कार्य में दोष सिध्द होने के कारण जिला कलेक्टर गरियाबंद के प्रतिवेदन के आधार पर आर.पी. दास विकासखंड शिक्षा अधिकारी गरियाबंद (मूल पद प्राचार्य) को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में मुख्यालय एवं कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी छूरा नियत किया जाता है कि निलबित बीईओ को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
Follow us on your favorite platform: