Rajim news: टेसू और पलाश के फूलों से हुआ बाबा कुलेश्वरनाथ का विशेष श्रृंगार, रंग लगाकर श्रद्धालुओं ने मनाया रंगपंचमी का त्यौहार

टेसू और पलाश के फूलों से हुआ बाबा कुलेश्वरनाथ का विशेष श्रृंगार, रंग लगाकर श्रद्धालुओं ने मनाया रंगपंचमी का त्यौहार Baba Kuleshwarnath decorated with Tesu and Palash flowers

  •  
  • Publish Date - March 12, 2023 / 01:51 PM IST,
    Updated On - March 12, 2023 / 01:52 PM IST

Baba Kuleshwarnath decorated with Tesu and Palash flowers: राजिम। रंग पंचमी के अवसर पर बाबा कुलेश्वरनाथ जी का टेसू और पलाश के फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। इस दौरान बाबा को हर्बल गुलाल और प्राकृतिक रंग लगाकर रंग पंचमी पर्व की शुरुआत की गयी। रंग पंचमी के अवसर पर बाबा के दरबार में उनके दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। लोगों ने बाबा को रंग लगाकर रंग पंचमी के त्यौहार की शुरुआत की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें