Reported By: Farooq Memon
, Modified Date: November 21, 2024 / 12:42 PM IST, Published Date : November 21, 2024/12:42 pm ISTIrregularities in Anganwadi Assistant Recruitment: गरियाबंद। गरियाबंद में आंगनबाड़ी सहायिका नियुक्ति में फर्जी अंक सूची के जरिए नियुक्ति का मामला सामने आया है। मामले में अब तक कोई कार्रवाई तो नहीं हुई पर खुलासा करने वाले युवक के खिलाफ नियुक्ति पाने वाली महिला की शिकायत पर कई धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया, जिससे युवक के समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
जिले के देवभोग में पूंजीपारा आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में फर्जी अंक सूची के जरिए नियुक्ति पाने की शिकायत देवभोग थाने में दी गई है। शिकायत के बाद मामले की जांच भी पुलिस ने शुरू कर दिया है। नियुक्ति से वंचित अभ्यार्थी उर्मिला यादव ने थाने में सौंपे शिकायत में बताया कि, कक्षा 8 वीं में 85.46 अंक वाले मार्कशीट के आधार पर तारिणी बघेल की नियुक्ति की गई, लेकिन इसी तारिणी द्वारा 9 वीं में भर्ती के लिए 81.26 अंक का मार्क शीट दिया गया था। नियुक्ति के लिए भरे गए फार्म में भी पहले दर्शाए अंक से छेड़खानी किया गया। इसकी भनक लगी तो उर्मिला की पति मधु यादव ने आरटीआई से जानकारी निकाला, जिसके बाद एक अभ्यर्थी के दो अलग-अलग मार्कशीट पर विरोध जताया था।
मधु के आपत्ति पर सुनवाई तो नहीं हुई अलबत्ता तारिणी ने मधु पर गाली गलौच जैसे गंभीर से आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज करा दिया। पीड़ित मधु ने इस लड़ाई में समाज की भी मदद ली। अब आक्रोशित समाज के प्रतिनिधि अरुण साव से मिलकर मामले की जांच का ज्ञापन भी सौंपा है। इधर मामले से महिला बाल विकास विभाग अनजान बना हुआ है।वही मार्कशीट छेड़ छाड़ पर बीईओ भी पल्ला झाड़ते दिखे।आक्रोशित यादव समाज के मुखिया ने अब मामले को अपने विधायकों के माध्यम से विधान सभा में उठाने की बात कह रहे हैं।