Amitesh Shukla Statement: कांग्रेस की हार को लेकर अमितेश शुक्ला का बड़ा बयान, सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी को बताया मुख्य कारण

Amitesh Shukla Statement: कांग्रेस की हार को लेकर अमितेश शुक्ला का बड़ा बयान, सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी को बताया मुख्य कारण

  • Reported By: Farooq Memon

    ,
  •  
  • Publish Date - December 16, 2023 / 12:56 PM IST,
    Updated On - December 16, 2023 / 12:56 PM IST

गरियबंद।Amitesh Shukla Statement: राजिम विधानसभा से पराजित प्रत्याशी अमितेश शुक्ल आज गरियाबंद में कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करने पहुंचे थे। इस अवसर पर उनसे आईबीसी 24 से चर्चा में वे अपनी और कांग्रेस की हार को लेकर अनेक तथ्यों से अवगत कराया और भी कई कारण है जिसका खुलासा वे दिल्ली में पहुंचकर करेंगे। दरअसल, भाजपा की प्रचंड जीत के बाद राजिम विधानसभा से पराजित प्रत्याशी अमितेश शुक्ला ने कहा हार के कारणों को लेकर वे जल्द ही दिल्ली जाकर उच्च स्तर पर नेताओं को औगत कराएंगे। उन्होंने ने कहा कि ऐसा लगता है सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी इसका मुख्य कारण रहा है। जब उनसे पूछा गया कि 75 पार की बात करने वाले 35 पर कैसे सिमट गए तो इसके जवाब में अमितेश शुक्ला ने बताया कि नौ-नौ मंत्री हार गए इससे यह स्पष्ट है कि सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी चल रही थी जिसे हम समझ नहीं पाए। यह एक तरह से हमारी गलती थी।

Read More: BPSC Exam: BPSC की परीक्षा में पूछे गए सवाल से गरमाई सियासत, बीजेपी ने बताया घमंडियों का गठबंधन, जेडीयू ने भाजपा पर किया पलटवार

बृहस्पति सिंह को निष्कासित करने पर कहा बिल्कुल सही कदम है

जब आईबीसी 24 ने उनसे सवाल किया कि पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह एवं जायसवाल को पार्टी से निष्कासित करना कहां तक उचित है तो इसके जवाब में अमितेश शुक्ला ने कहा कि यह बिल्कुल सही कदम है और पार्टी की बात बाहर करने वालों के साथ इसी तरह का व्यवहार होना चाहिए। ऐसे लोग जो केंद्र के उच्च नेताओं की ओर से पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं उनके बारे में अनगंल बातें करना जिसका कोई सबूत नहीं है यह पूरी तरह से गलत है और ऐसे लोगों को पार्टी से निकालना बिल्कुल सही कदम है।

Read More: India News 16th December Live Update : भारत दौरे पर ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक, हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी ने की द्विपक्षीय वार्ता 

Amitesh Shukla Statement: वहीं दूसरी ओर वे कहते हैं कि अब तो सरकार का गठन भी हो गया है मुख्यमंत्री और दो-दो उप मुख्यमंत्री बन गए हैं। आम जनों से किया गया वादा 3100 सौ में धान खरीदी और 21 क्विंटल की धान साथ ही कर्ज माफी तथा महिलाओं को 12 हजार देने की गरेन्टी के साथ ही बोनस के दो किस्त की घोषणाओं को जल्द लागू करना चाहिए, ताकि जनता को राहत मिले अब तक की घोषणाएं पूर्ण नहीं हो पाई है। मुझे पता चला है कि अभी भी पुराने दर पर धान लिए जा रहे हैं और पुराने 20 क्विंटल पर ही धान लिए जा रहे हैं आखिर जब किसानों का पूरा धान बिक जाएगा तब क्या ये अपनी गारंटी को पूरा करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp