गरियाबंद। जिले में दुर्लभ वन्यजीवों का शिकार कर उनके अंग बेचने वाले 9 लोगों को उदंती सीतानदी टाइगर प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। यह लोग इंदागांव इलाके के रहने वाले थे तथा वन विभाग की कार्रवाई से डरकर उड़ीसा भाग गए थे। बीते दिनों वन विभाग ने इनके घर पर छापा मारकर शिकार करने के सामान सहित सांभर के 12 सिंग तथा दुर्लभ पेंगोलिन का मांस बरामद किया था, जिसके बाद आज सुबह अचानक फरार नौ आरोपियों के घर पर दबिश देकर वन विभाग ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से उदंती सीतानदी टाइगर प्रोजेक्ट इलाके में वन विभाग अवैध शिकार के मामले को लेकर काफी सक्रिय हो गया है। बीते 1 माह के भीतर बाघ की खाल के टुकड़े तेंदुए की खाल के टुकड़े भालू का पंजा सहित कई वन्यजीवों की हड्डियां तथा अन्य सामान वन्यजीव तस्करों से बरामद किए जा चुके हैं। वन विभाग जहां तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है तो वहीं इससे बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व इलाके तथा आसपास के उड़ीसा के जंगलों में बड़े पैमाने पर शिकार हो भी रहा है तभी कार्रवाईयों में कई वन्यजीवों के अंग मिल रहे हैं। IBC24 से फारूक मेमन की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गोद में मासूम को लिए रोते-बिलखते महिला ने रोका CM…
16 hours ago