Gariaband Suicide Attempt Case: 20 दिन.. 11 आत्महत्या की कोशिश.. 3 की मौत, सुसाइड अटेंप्ट के लगातार मामलों से प्रशासन के उड़े होश, ग्रामीण बता रहे ये वजह

20 दिन.. 11 आत्महत्या की कोशिश.. 3 की मौत, Gariaband Suicide Attempt Case: 11 suicide attempts in 20 days in Indagaon

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 12:31 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 01:40 PM IST
HIGHLIGHTS
  • 20 दिनों में 11 से ज्यादा आत्महत्या के प्रयास।
  • बुनियादी सुविधाओं की कमी और नशे की लत को मुख्य कारण बताया जा रहा है।
  • प्रशासन ने काउंसलिंग और नशा विरोधी अभियान चलाने की शुरुआत की है।

गरियाबंदः Gariaband Suicide Attempt Case: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के इंदागांव में पिछले 20 दिनों में 11 से ज्यादा लोगों ने खुदकुशी की कोशिश की है। इसमें तीन लोगो की मौत हो गई, जबकि बाकी को बचा लिया गया। हालात ऐसे बन गए हैं कि रोजाना कोई न कोई आत्महत्या की सोचने लगा है। पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी पहुंचे, फिर ये सिलसिला नहीं थमा तो ग्रामीण अब देवी-देवता से इस बला को दूर करने का मिन्नत कर रहे। प्रशासन इस घटना को नशे के आदी होने की बात कह रहे हैं। वहीं ग्रामीण गांव की बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते आत्महत्या करने की बात भी कह रहे हैं।

Read More : CM Dr. Mohan Yadav Birthday: सीएम डॉ. मोहन यादव का 60वां जन्मदिन, PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं 

Gariaband Suicide Attempt Case: ग्रामीण इस तरह के मामले के पीछे बुनियादी सुविधाओं के अभाव को वजह बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल, अस्पताल, बैंक के अलावा गांव में पिछले 4 पीढ़ी से खेती कर रहे जमीन का अब तक पट्टा भी नहीं मिला है। लिहाजा बेरोजगारी बढ़ रही है। इधर लगातार एक ही गांव आत्महत्या व उसके प्रयास के मामले ने प्रशाशन को भी चिंता में डाल दिया है। प्रशासनिक अमला स्वास्थ्य और मनोरोग चिकित्सक को लेकर शिविर लगा रहा है। लगातार काउंसलिंग किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और मनोरोग विशेषज्ञ ने इस अनहोनी की पीछे नशा पान को एक बड़ी वजह बताया है। काउंसिलिंग के बाद सामने आए कारणों के बाद पुलिस ने नशा विरोधी अभियान भी चलाना शुरू कर दिया है।

Read More : YouTuber Armaan Malik Viral Video: अरे भाई करना क्या चाहते हो… अरमान मलिक का ये कैसा शौख, पत्नी को उठा के हवा में… 

गरियाबंद जिले में आत्महत्या की घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं?

गरियाबंद जिले के इंदागांव में आत्महत्या की घटनाएं मुख्यतः बुनियादी सुविधाओं की कमी और नशे की लत के कारण बढ़ रही हैं। स्थानीय लोग इन समस्याओं को मुख्य वजह मान रहे हैं।

क्या प्रशासन ने आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम उठाए हैं?

हां, प्रशासन ने काउंसलिंग शिविर आयोजित किए हैं और नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया है। साथ ही, स्वास्थ्य और मनोरोग विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

नशे का आत्महत्या के प्रयासों से क्या संबंध है? 

प्रशासन और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, नशा एक प्रमुख कारण है जो मानसिक तनाव को बढ़ाता है और आत्महत्या के प्रयासों को प्रेरित करता है।