Gangster Aman Sahu News: रायपुर के कारोबारी से क्या चाहता था गैंगस्टर अमन साहू? SSP ने की पूछताछ तो किया बड़ा खुलासा, इस वजह से राजधानी में करवाई थी फायरिंग

रायपुर के कारोबारी से क्या चाहता था गैंगस्टर अमन साहू? Gangster Aman Sahu News: Aman Sahu made a big disclosure about the firing in Raipur

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 07:40 AM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 07:40 AM IST

रायपुरः Gangster Aman Sahu News लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर कोर्ट ने 19 अक्टूबर तक 5 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। अब रायपुर पुलिस उससे तेलीबांधा क्षेत्र में हुए गोलीकांड सहित अन्य मामलों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सोमवार देर रात रायपुर एसएसपी संतोष सिंह एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट पहुंचकर उससे पहुंचकर पूछताछ की। इस दौरान एएसपी लखन पटले, सीएसपी अमन झा सहित क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौजूद रहे।

Read More : India and Canada Dispute: भारत ने लिया एक्शन तो चिढ़ा कनाडा! जस्टिन ट्रूडो ने इंडिया पर लगाए ये आरोप, बोले- …गलती कर दी 

Gangster Aman Sahu News एसएसपी संतोष सिंह ने रायपुर गोलीकांड सहित अन्य अपराधों में संलिप्तता को लेकर कई सवाल दागे। सूत्रों की मानें तो एसएसपी ने गैंगस्टर से पूछा कि कोयला व्यवसायी पर गोली चलाने के मामले में छत्तीसगढ़ से और किसका-किसका सहयोग मिला? झारखंड जेल में मोबाइल और अन्य सुविधा कौन उपलब्ध करा रहा था? रायपुर के अलावा छत्तीसगढ़ में कहां-कहां के व्यवसायियों से वसूली की? मंगलवार को भी उससे लंबी पूछताछ कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इसके लिए सवालों की लंबी फेहरिस्त पहले से तैयार की है।

Read More : CG Murder News: दामाद ने अपनी ही सास के साथ किया ऐसा काम, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

कमीशन चाहता था अमन साहू

पुलिस सूत्रों के अनुसार रायपुर के कारोबारी से अमन साहू 8 सौ करोड़ के ठेके में 2 प्रतिशत कमीशन चाहता था। कारोबारी ने एसटीएफ से उसके 4 साथियों की गिरफ्तारी कराई थी। उसने दहशत फैलाने के लिए रायपुर में फायरिंग करवाई थी। बता दें कि अमन साहू को रायपुर प्रोटेक्शन वारंट में लाने पर रायपुर पुलिस को पांचवीं बार में सफलता मिली। इससे पहले चार बार रायपुर पुलिस के अधिकारी प्रोटेक्शन वारंट पर रायपुर लाने की मांग कर चुके थे, लेकिन हर बार उनकी मांग को नकार दिया जाता था। शनिवार को दोनों प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के बीच चर्चा हुई और उसके बाद प्रोटेक्शन वारंट पर रायपुर लाने की मंजूरी मिली और रविवार की शाम को अमन साहू को रायपुर के लिए रवाना किया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp