रायपुर : Gangster Aman Sahu News : राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। झारखंड के गिरडीह जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर लाया जा रहा है। कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पर रायपुर में फायरिंग समेत कई कारोबारियों से वसूली का आरोप है। हाल ही में रायपुर में एक कारोबारी के दफ्तर के बाहर हुई फायरिंग की घटना में अमन साहू का नाम आया था। पुलिस ने अमन साहू गैंग के शूटरों को गिरफ्तार भी किया था।
Gangster Aman Sahu News : मिली जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर अमन साहू को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाया जा रहा है। पहली बार क्राइम ब्रांच की टीम झारखंड रवाना हुई है। अमन साहू गैंग के शूटरों ने ही रायपुर में कोयला कारोबारी के ऑफिस के बाहर फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने शूटरों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए शूटरों ने खुद को अमन साहू गैंग का सदस्य बताया था। अमन साहू पर कई कारोबारियों से वसूली का आरोप भी है।