Raipur me jua satta: रायपुर। इन दिनों राजधानी में बदमाशों के हैसले बुलंद होते जा रहे है जो कि पुलिस को सवालों के कटघरे में भी खड़ा कर रहे है। राजधानी रायपुर में खु्लेआम धड़ल्ले से जुआ-सट्टा चल रहा है। इतना ही नहीं हिस्ट्रीशीटर खुलेआम जुआ-सट्टा संचालित कर रहे है और तो और गंजे की भी बिक्री भी धड़ल्ले से चल रही है। बता दें ये सब खुलेआम खम्हारडीह थाना इलाके में चल रहा है।
Raipur me jua satta: गौरतलब है कि प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने सट्टे पर कड़ाई से पाबंदी लगाने के निर्देश दिए है। जिसके बाद दो पहले ही इस मामले में आईजी ने बैठक भी ली थी और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए थे। इस बैठक में थाना प्रभारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए थे। बावजूद इसके बदमाशों को थाना प्रभारियों में उच्च अधिकारियों का खौफ नहीं है।
ये भी पढ़ें- स्कूल वाले नहीं बना सकते किसी दुकान विशेष से कॉपी-किताब और ड्रेस खरीदने का दबाव, वरना…
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें