बड़ा हादसा: गैस सिलेंडर फटने से उड़े मकान के छप्पर, जोरदार धमाके से सहमें ग्रामीण

House blown away due to gas cylinder explosion घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से एक भीषण हादसा हो गया हो गया।

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 02:50 PM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 03:10 PM IST

Gas cylinder blast in Balrampur: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत शुर्रा के जवाहर नगर गांव में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से एक भीषण हादसा हो गया हो गया। हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई पर सिलेंडर के धमाके से घर में रखे सामान तहस नहस हो गया घर के दीवार सहित खिड़की दरवाजे के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

Read more: राज्यपाल ने लौटाया आरक्षण विधेयक, बन सकता है बड़ा चुनावी मुद्दा

दरअसल घटना उस वक्त की है जब घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला करीबन 10:00 बजे खाना पका रही थी। इसी दौरान गैस के सिलेंडर में अचानक आग लग गई जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। बुजुर्ग महिला को इससे पहले कि कुछ समझ में आता वृद्ध महिला दौड़ कर घर से बाहर निकल गई और घर के पड़ोसियों को मदद के लिए आवाज लगाई।

बुजुर्ग महिला की आवाज सुनते ही आसपास के लोग तत्काल मदद के लिए मौके पर पहुंचे। घर के अंदर घुसे तो देखा चूल्हे में आग लगी हुई थी और आग बुझाने की कोशिश की लगभग 15 से 20 मिनट का आग बुझाने की कोशिश करते रहे इससे पहले कि उनको कुछ समझ में आता तुरंत घर से बाहर निकलने का फैसला किया और घर छोड़कर दूर खुले मैदान में बाहर की ओर निकल गए।

Read more: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल 

Gas cylinder blast in Balrampur: तत्काल गैस एजेंसी के कर्मचारी को तत्काल सूचना देने की कोशिश कर रहे थे। देखते ही देखते आधे घंटे के भीतर गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया और घर में मौजूद सारे सामान तितर-बितर हो गए ब्लास्ट सिलेंडर भी कई टुकड़ों में उड़ गया। विस्फोट इतनी भयानक थी कि घर के छप्पर उड़ गए। हालांकि जन की किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक