छत्तीसगढ़ के सुकमा में चार नक्सली गिरफ्तार; दो पर तीन लाख रुपये का इनाम

छत्तीसगढ़ के सुकमा में चार नक्सली गिरफ्तार; दो पर तीन लाख रुपये का इनाम

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 11:20 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 11:20 PM IST

सुकमा, 23 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक महिला समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुलेड़ गांव के करीब महिला नक्सली मड़कम पांडे (24), माड़वी मंगडू (30), मिड़ियम जोगा (26) और सोड़ी कोसा (43) को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि नक्सली पांडे के सिर पर दो लाख रुपये तथा मंगडू के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थित की सूचना पर बुधवार को जिला बल, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और महिला बस्तर फाईटर के संयुक्त दल को दुलेड़, मेटागुड़ा और कंचाल गांव की ओर रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दुलेड़ गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ करने पर नक्सलियों ने बताया कि वे वर्ष 2024 में एक पीकअप वाहन से सामान को लूटने तथा वाहन में आगजनी करने की घटना समेत अन्य घटनाओं में शामिल थे।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

भाषा सं संजीव नोमान

नोमान