CG News: चार बच्चों को मिलेगा राज्य वीरता पुरस्कार, रायपुर के प्रेमचंद साहू तो दुर्ग के ओम उपाध्याय चयनित
Four children will receive State Bravery Award: रायपुर जिले के प्रेमचंद साहू और लोकेश साहू जिन्होंने पानी में डूबते बच्चे को बचाया था, को राज्य वीरता पुरस्कार दिया जाएगा। इनके साथ ही दुर्ग जिले के ओम उपाध्याय को भी यह सम्मान मिलेगा। ओम ने बच्चों को कुत्ते के काटने से बचाया था।
Manappuram Gold Loan Finance Scam
CG State Bravery Award 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ के चार बच्चों को राज्य वीरता पुरस्कार मिलेगा। पुरस्कार के लिए नामांकित बच्चों की सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची के अनुसार सरगुजा के अरनव सिंह को राज्य वीरता पुरस्कार मिलेगा। जो कि आगे से लोगों को बचाकर वीरता का परिचय दिया था।
वहीं रायपुर जिले के प्रेमचंद साहू और लोकेश साहू जिन्होंने पानी में डूबते बच्चे को बचाया था, को राज्य वीरता पुरस्कार दिया जाएगा। इनके साथ ही दुर्ग जिले के ओम उपाध्याय को भी यह सम्मान मिलेगा। ओम ने बच्चों को कुत्ते के काटने से बचाया था।
read more: Ram Pran Pratistha : MP हुआ राममय, ठंड में भी नहीं डगमगाया रामभक्तों का जोश | #ram #ayodhya #bhopal


Facebook



