बलौदाबाजार: CG Murder News कड़े कानून के बाद भी प्रदेश में चाकूबाजी और हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन हत्या, लूटपाट जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि चार भाइयों ने मिलकर पंच की हत्या कर दी है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
CG Murder News मिली जानकारी के अनुसार, मामला बलौदाबाजार के गिरौदपुरी चौकी का है। जहां चार भाइयों ने मिलकर यहां के पंच की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अज्ञात कारणों से चारों भाइयों ने डंडे और पत्थर से मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है।
सूचना के बाद अब मौके पर पुलिस पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल चारों आरोपी भाइयों ने किस वजह से पंच को मौत के घाट उतारा है इस की जानकारी सामने नहीं आई है।
Raipur Crime News : गैती गैंग के 11 शातिर चोर…
2 hours ago