जमीन में दबी मिली बीयर बोतलें, पीने पहुंचे ग्रामीण, एक की तबीयत बिगड़ी, अब JCB से हो रही खुदाई |Found Lot of Beer in Duping Yard Baloda Bazar

जमीन में दबी मिली बीयर बोतलें, पीने पहुंचे ग्रामीण, एक की तबीयत बिगड़ी, अब JCB से हो रही खुदाई

जमीन में दबी मिली बीयर बोतलें! Found Lot of Beer in Duping Yard Baloda Bazar

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: August 2, 2021 6:42 pm IST

बलौदाबाजार: नगर पालिका के कचरा डंप करने की जगह से बीयर निकलने की खबर सामने आई है। कचरा डंप करने की जगह पर करीब एक ट्रक बीयर की बोतल दबाकर रखा गया है। वहीं, आसपास के गांव के लोग जमीन से बीयर निकालकर पीने भी लगे हैं। बताया जा रहा है कि मौके पर एक युवक की बीयर पीने के बाद तबीयत बिगड़ गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया है।

Read More: मुंबई एयरपोर्ट पर ‘अडानी’ का साइनबोर्ड देख फूटा शिवसेना कार्यकर्ताओं का गुस्सा, जमकर की तोड़फोड़

वहीं, मामले की सूचना मिलने पर MLA प्रमोद शर्मा, TI और आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और अब जेसीबी से खुदाई कर जमीन में दबे बीयर को बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी जायजा ले रहे हैं। बताया जा रह है कि जमीन से निकले बीयर को पंचनामा के बाद नष्ट किया जाएगा।

Read More: अब शाहरुख खान ने बढ़ाया महिला हॉकी टीम का हौंसला, कहा-सोने का तमगा लेकर ही लौटना

 
Flowers