बलौदाबाजार: नगर पालिका के कचरा डंप करने की जगह से बीयर निकलने की खबर सामने आई है। कचरा डंप करने की जगह पर करीब एक ट्रक बीयर की बोतल दबाकर रखा गया है। वहीं, आसपास के गांव के लोग जमीन से बीयर निकालकर पीने भी लगे हैं। बताया जा रहा है कि मौके पर एक युवक की बीयर पीने के बाद तबीयत बिगड़ गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया है।
वहीं, मामले की सूचना मिलने पर MLA प्रमोद शर्मा, TI और आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और अब जेसीबी से खुदाई कर जमीन में दबे बीयर को बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी जायजा ले रहे हैं। बताया जा रह है कि जमीन से निकले बीयर को पंचनामा के बाद नष्ट किया जाएगा।
Read More: अब शाहरुख खान ने बढ़ाया महिला हॉकी टीम का हौंसला, कहा-सोने का तमगा लेकर ही लौटना
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
6 hours agoCG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़…
7 hours ago