तालाब में मिला हाथी का शव, हाथियों के आपसी भिड़ंत से मौत की आशंका, वन अमला जांच में जुटी
Found elephant dead Body : इससे पहले भी एक हाथी की मौत की खबर सामने आई थी, सामने आए दूसरे मामले की जांच वन अमला कर रही है
सूरजपुर। Found elephant dead Body : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हाथियों के आंतक के बीच एक हाथी का तालाब में शव मिलने से हड़कंप मच गया। इससे पहले भी एक हाथी की मौत की खबर सामने आई थी। सामने आए दूसरे मामले की जांच वन अमला कर रही है।
यह भी पढ़ें : प्रदेश की जनता को सीएम शिवराज देंगे बड़ा तोहफा, 4.5 लाख परिवारों का होगा गृह प्रवेश
Found elephant dead Body : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार प्रतापपुर वन परिक्षेत्र का यह मामला। बताया जा रहा है कि टुकुड़ांड़ गांव के तालाब में जब हाथी का शव देखा तो दंग रह गए। इसके बाद यह खबर तेजी से फैल गई। सूचना पर वन अमला का टीम पहुंची है।
यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, आपस में टकराए तीन वाहन
वहीं प्रारंभिक जांच के बाद वन अमला के कर्मचारियों का कहना है कि हाथियों के आपसी भिड़ंत हुई होगी। जिसमें एक हाथी की मौत हो गई। फिलहाल वन अमला मौके पर मौत की वजह तलाश रही है।
यह भी पढ़ें : रेलवे लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने की गोलीबारी, घायल हुए तीन लोग

Facebook



