Former minister Dr. Krishnamurthy Bandhi's car was hit by a truck in Bilaspur

CG News: छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री की गाड़ी का एक्सीडेंट, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, इस जिले में हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री की गाड़ी का एक्सीडेंट, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, Former minister Dr. Krishnamurthy Bandhi's car was hit by a truck in Bilaspur

Edited By :  
Modified Date: November 16, 2024 / 09:30 AM IST
,
Published Date: November 16, 2024 9:30 am IST

बिलासपुर: CG News छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पूर्व मंत्री डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी के कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में  उनकी कार बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में पूर्व मंत्री डॉ. बांधी बाल- बाल बच गए। पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के जोंधरा चौक के पास की है।

Read More : Minister Ramvichar Netam on Congress: ‘पीएम मोदी को दी गाली तो खत्म हो जाएगा कांग्रेस का अस्तित्व’ नरेंद्र मोदी को आदिवासियों का भगवान बताने के बाद बोले मंत्री रामविचार नेताम

CG News मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पूर्व मंत्री बांधी क्षेत्र के दौरे पर थे। इसी दौरान मस्तूरी के जोंधरा चौक के पास उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पूर्व मंत्री बांधी बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी गाड़ी बुरी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी लगते ही समर्थक बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस भी मौके पर तत्काल पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read More : Dolly Chaiwala in Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में होगी ‘डॉली चायवाला’ की एंट्री, ये तीन सितारें ‘वीकेंड का वार’ में जमाएंगे रंग

मध्यप्रदेश में मंत्री के काफिले पर हमला

बिलासपुर की तरह ही एक मामला मध्यप्रदेश से भी सामने आया है। यूपी के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी) के काफिले पर ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में भीड़ ने हमला बोल दिया। शुक्रवार शाम को मंत्री के सुरक्षाकर्मी समेत स्टाफ को गाड़ी से नीचे घसीटकर लात-घूंसों से पीटा। सुरक्षाकर्मी को पीटने के साथ ही भीड़ में शामिल लोग उसकी सर्विस पिस्टल लूट ले गए। मंत्री के काफिले पर हमले की खबर मिलने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आला पुलिस अफसर भी पहुंच गए। पुलिस ने देर शाम नाकेबंदी करके दो आरोपियों को गिरफ्तार करके पिस्टल बरामद कर ली।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers