कांग्रेस के पूर्व विधायक ने की पुलिस से बदसलूकी! जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो, पीसीसी ने जारी किया नोटिस

Former Congress MLA misbehaved with the police: पूर्व विधायक प्रकाश नायक और ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हुई थी। पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने इस दौरान जमीन पर बैठकर विरोध जताया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।

  •  
  • Publish Date - February 13, 2024 / 09:16 PM IST,
    Updated On - February 13, 2024 / 09:17 PM IST

Former Congress MLA misbehaved with the police: रायगढ़। बीते दिनों रायगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने पुलिस से बद्सलूकी की थी। इस मामले में पीसीसी ने नोटिस जारी किया है। पूर्व विधायक से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के छत्तीसगढ़ आगमन के दिन 8 फरवरी को ग्राम रेंगालपाली में राहुल गांधी की सभा रखी गई थी। इस दौरान सभा स्थल में प्रवेश करने को लेकर पूर्व विधायक प्रकाश नायक और ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हुई थी। पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने इस दौरान जमीन पर बैठकर विरोध जताया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।

read more: टीएस सिंहदेव ने मंच से मांगी मांफी, राहुल और खरगे के सामने कहा विधानसभा में नहीं निभा सके जिम्मेदारी

इसी मामले को पीसीसी ने संज्ञान में लेते हुए पूर्व विधायक को नोटिस जारी किया है। पीसीसी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में कहा गया है कि राहुल गांधी की कार्यक्रम के दौरान किए गए गए आपके कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। पीसीसी अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया है। नोटिस मिलते ही तीन दिनों के भीतर पार्टी ने प्रकाश नायक से स्पष्टीकरण मांगा है।

read more: EPF Interest Rates: आपके अकाउंट में कब तक आएगा ब्याज का पैसा? घर बैठे ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस

हालांकि इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला का कहना है कि ये नोटिस पीसीसी से जारी किया गया है और जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का कहना है कि पूर्व विधायक के साथ पुलिस कर्मियों ने धक्कामुक्की की थी और वो गिर गए थे लेकिन भाजपा ने ये प्रचारित किया था कि वो धरने पर बैठे हैं। पीसीसी ने स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया है। कांग्रेस ने उनसे उनका पक्ष जाना है। स्पष्टीकरण जानना पार्टी का अधिकार है।