Former CM Raman Singh accused Congress : रायपुर। प्रदेश में आरक्षण के मुद्दे को लेकर राजनीतिक बयान सामने आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आरक्षण पर बड़ा बयान दिए। उन्होंने कहा कि सरकार को
क्वान्टिफिएबल बल डाटा सदन में रखना चाहिए। सरकार ओबीसी वर्ग को आरक्षण नहीं देना चाहती है। पहले अपने ही नेता से हाईकोर्ट में याचिका डलवाई फिर जानबूझकर क्वान्टिफिएबल डाटा आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं जिससे ओबीसी वर्ग को आरक्षण न मिल सके।
Former CM Raman Singh accused Congress : वहीं आज से शुरू कांग्रेस की जन अधिकार रैली में कांग्रेस मंत्रियों ने राज्यपाल से इस्तीफा की मांग की है। तो वहीं आरक्षण बिल को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह का भी बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार यह बताने में असफल है। क्वान्टिफिएबल डाटा आयोग के आंकड़े सदन में क्यों पेश नहीं किया गया है। सर्वोच्च सदन को अपमानित करने का काम कांग्रेस की सरकार कर रही है। गवर्नर को कानून सम्मत प्रश्न पूछने का अधिकार हैं।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
8 hours ago