Lok Sabha Election 2024 : पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू आज भरेंगे नामांकन, कांग्रेस के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

Lok Sabha Election 2024 : राजनांदगाँव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और महासमुंद से प्रदेश के पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू नामांकन दाखिल

  •  
  • Publish Date - April 2, 2024 / 11:27 AM IST,
    Updated On - April 2, 2024 / 11:27 AM IST

रायपुर : Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में इस बार तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा के लिए मतदान होंगे। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती के बीच आज छत्तीसगढ़ के दो कांग्रेस प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

यह भी पढ़ें : CG BSP Candidate List: बहुजन समाज पार्टी के तीन और उम्मीदवारों का ऐलान.. जानें सुप्रीमों मायावती ने किन नेताओं पर जताया भरोसा

भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू दाखिल करेंगे नामांकन

Lok Sabha Election 2024 :  मिली जानकारी के अनुसार, राजनांदगाँव से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और महासमुंद से प्रदेश के पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू नामांकन दाखिल करेंगे ,इस दौरान दोनों नेता शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेताओं की नामांकन रैली में प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्ग्गज नेता शामिल होंगे। वहीं दोनों नेताओं के नामांकन को लेकर पसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, हम नई उत्साह और ऊर्जा के साथ नामांकन रैली में जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp