Former Chief Minister Bhupesh Baghel's media advisor Ruchir Garg resigned from Congress

CG Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, मंत्री जायसवाल बोले- जहाज डूबने को होता है तो पंछी उड़ने लगता है

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, Former Chief Minister Bhupesh Baghel's media advisor Ruchir Garg resigned from Congress

Edited By :   |  

Reported By: Saurabh Singh Parihar

Modified Date: January 5, 2025 / 08:31 AM IST
,
Published Date: January 5, 2025 8:29 am IST

रायपुरः CG Politics छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के समय भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार रहे रुचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में आने वाले गर्ग ने अपना इस्तीफा पत्र पीसीसी चीफ दीपक बैज को भेजा है। अब इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासत भी गर्म हो गई है। इस मसले को लेकर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि जहाज डूबने को होता है तो पंछी उड़ने लगता है। BJP और कांग्रेस में जमीन-आसमान का अंतर है। कांग्रेस में लोग व्यवस्थाओं से जुड़ते हैं, अभी जो घोटाले खुल रहे हैं वही व्यवस्था का अंश है। वहीं भाजपा से लोग विचारधारा से जुड़ते हैं।

Read More : George Soros: इस विवादित बिजनेसमैन को अमेरिका ने दिया अपना सबसे बड़ा सम्मान, पीएम मोदी को बताया था अलोकतांत्रिक, संसद में भी हुआ था हंगामा

CG Politics पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कोर टीम का अहम हिस्सा रहे पिछले विधानसभा चुनावों के बाद से ही सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली थी। हाल ही में उन्हें दक्षिण विधानसभा चुनाव की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाने में असमर्थता जताई थी। बता दें कि 2018 के विधानसभा के समय उन्होंने पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया था। गर्ग को पार्टी में लाने की प्रक्रिया गोपनीय ढंग से हुई थी। उस समय कहा जा रहा था कि वे चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।

Read More : CG Naxal News Today: अबूझमाड़ की जंगलों में फिर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान भी शहीद, दोनों तरफ अभी भी फायरिंग जारी

बता दें कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव के समय से ही कांग्रेस पार्टी अंतर्कलह से जूझ रही है। पार्टी के कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। कईयों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

प्वाइंटस में ऐसे समझे पूरी खबर..

रुचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी से क्यों इस्तीफा दिया?

रुचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है, हालांकि इसका सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। इस इस्तीफे ने प्रदेश में सियासी हलचल पैदा कर दी है।

रुचिर गर्ग का राजनीति में आने का क्या इतिहास है?

रुचिर गर्ग ने 2018 के विधानसभा चुनाव में पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में कदम रखा था और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे।

क्या रुचिर गर्ग ने कभी चुनाव लड़ा था?

नहीं, रुचिर गर्ग को 2018 में कांग्रेस पार्टी ने चुनावी टिकट नहीं दिया था, हालांकि उनकी पार्टी में शामिल होने की प्रक्रिया गोपनीय थी।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का सिलसिला क्यों चल रहा है?

2023 के विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस पार्टी अंतर्कलह से जूझ रही है, जिसके कारण कई नेताओं ने इस्तीफा दिया है और कुछ ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

भूपेश बघेल की कोर टीम में रुचिर गर्ग का क्या स्थान था?

रुचिर गर्ग भूपेश बघेल की कोर टीम का अहम हिस्सा थे, खासकर उनकी मीडिया सलाहकार के रूप में भूमिका रही थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers