Keshav Chandra will join BJP
सक्ती: Keshav Chandra will join BJP लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। जिसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियां के उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि बसपा के पूर्व विधायक केशव चंद्र आज बीजेपी में शामिल होंगे।
Keshav Chandra will join BJP जानकारी के अनुसार आज जैजैपुर में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी पहुंच चुके हैं। साथ ही बसपा के पूर्व विधायक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। अब कुछ ही देर में वे कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे।
आपको बता दें कि चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां 11 सीटों पर तीन चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण यानी 19 अप्रैल को एक सीट पर वोटिंग होगी। इसके बाद दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को 3 और 7 मई को सूबे की 7 सीटों पर मतदान होगा। चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे।