रायपुरः Threat to Journalist Sandeep Shukla छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी देने वाला वन विभाग का अधिकारी अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है। रायपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी नरेश चंद्र देवनाग को सिहावा से गिरफ्तार कर लिया है। संवाददाता संदीप शुक्ला ने वन विभाग के चेक पोस्ट में अवैध वसूली का खुलासा किया था, जिसके बाद आरोपी अधिकारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।
Threat to Journalist Sandeep Shukla बता दें कि धमतरी जिले में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली का खेल चल रहा था। IBC24 की टीम ने इस गोरखधंधे को उजागर किया। वन विभाग के चेकपोस्ट पर हर तरह के वाहनों से बिना किसी पावती या रसीद के 20 से 50 रुपए तक की वसूली की जा रही है। खास बात यह है कि ड्राइवरों को भी यह समझ नहीं आता कि उनसे यह रकम क्यों और किस आधार पर ली जा रही है। IBC24 ने अपने गुप्त कैमरे से इस अवैध गतिविधि का वीडियो बनाया है। फुटेज में साफ दिखा कि चेकपोस्ट पर बेधड़क तरीके से वाहन चालकों से पैसे वसूले जा रहे हैं। इससे बौखलाए अधिकारी पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी थी।
IBC24 के खुलासे के बाद PCCF ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्हें वहां से हटा दिया गया है। वन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि IBC24 न्यूज चैनल में प्रसारित समाचार के अनुसार नरेश चन्द्र देवनाग, वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी, उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद के द्वारा IBC24 न्यूज चैनल संवाददाता से अभद्र व्यवहार किया है, जो कि एक शासकीय सेवक के लिये कर्तव्य के प्रति अशोभनीय कृत्य है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के अनुसार शासकीय लोक सेवक को ऐसा कोई भी कृत्य नहीं करना चाहिए जो कि शासकीय सेवा में अशोभनीय हो। उक्त घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जॉच कर, तथ्यात्मक जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु उपनिदेशक उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व को आदेशित किया गया है। अतः नरेश चन्द्र देवनाग, वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी, उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व, गरियाबंद को तत्काल प्रभाव से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, धमतरी वनमंडल के पद पर एतद् द्वारा पदस्थ किया जाता है।
नरेश चंद्र देवनाग को IBC24 के पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। संदीप शुक्ला ने वन विभाग के चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का खुलासा किया था।
संदीप शुक्ला ने बताया था कि धमतरी जिले में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली हो रही थी, जहां चेकपोस्ट पर वाहनों से बिना पावती या रसीद के 20 से 50 रुपए तक की वसूली की जाती थी।
IBC24 के खुलासे के बाद, PCCF ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और आरोपी अधिकारी नरेश चंद्र देवनाग को उनके पद से हटा दिया गया है। उन्हें विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
नरेश चंद्र देवनाग पर शासकीय कर्तव्य के प्रति अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप भी लगाया गया है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 का उल्लंघन है।
नरेश चंद्र देवनाग वन विभाग के वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी, उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व, गरियाबंद के अधिकारी थे।