‘पहले भाजपा नेता शराब पीना बंद करें…’ शराब बंदी को लेकर खाद्य मंत्री ने किया पलटवार

food minister amarjit bhagat accuses bjp of liquor ban पहले भाजपा नेता शराब पीना बंद करे और शपथ पत्र दे कि वो शराब नहीं पियेंगे।

  •  
  • Publish Date - May 3, 2023 / 04:52 PM IST,
    Updated On - May 3, 2023 / 05:12 PM IST

food minister amarjit bhagat accuses bjp of liquor ban: अंबिकापुर। पहले भाजपा नेता शराब पीना बंद करे और शपथ पत्र दे कि वो शराब नहीं पियेंगे। जहां-जहां शराबबंदी हुई है वहां शराब धड़ल्ले से बिक रही है ये प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का कहना है। खाद्य मंत्री ने बजरंग दल के कर्नाटक में प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को लेकर बयान दिया कि कहा कि यहां ऐसी स्थिति तो नहीं लेकिन जहां-जहां ऐसे घटक है जो शांति भंग करते है वहां बैन करना चाहिए।

Read more: ‘BJP वाले कभी भांचा राम नहीं बोले अब…’, CM बघेल ने भाजपा की सम्मान यात्रा पर कसा तंज 

खाद्य मंत्री ने भाजपा नेताओं पर किया पलटवार

दरअसल प्रदेश में शराबबंदी को लेकर भाजपा लगातार सरकार पर हमला बोलते रहती है ऐसे में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा नेताओं पर पलटवार किया है उनका कहना है कि भाजपा नेता जो शराब बंदी की बात करते है पहले वो शराब पीना छोड़ दे और शपथ पत्र दें कि वो न तो शराब पियेंगे और न ही शराब पीने वालों का समर्थन करेंगे।

Read more: SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में हुआ बदलाव, जान लें ये जरूरी नियम… 

बजरंग दल के प्रतिबंध लगाने पर मंत्री ने कही ये बात

food minister amarjit bhagat accuses bjp of liquor ban: यही नहीं शराब बंदी को लेकर भगत ने कहा कि शराब बंदी समाजिक चेतना की बात है। लोग पीना छोड़ दे तो शराबबंदी हो जाएगी। यही नहीं खाद्य मंत्री ने कर्नाटक में बजरंग दल के प्रतिबंध लगाने की बात को लेकर कहा कि छग में ऐसी स्थिति नहीं लेकिन जहां-जहां इनके घटक हिंसा फैलाते हैं, उन्हें प्रतिबंधित करना चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें