छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वाहन नहर में गिरने से पांच लोग लापता
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वाहन नहर में गिरने से पांच लोग लापता
कोरबा, 13 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को एक छोटे मालवाहक वाहन के नहर में गिर जाने से तीन बच्चों समेत पांच लोग लापता हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना अपराह्न लगभग साढ़े 12 बजे उरगा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर और मड़वारानी गांवों के बीच उस समय हुई जब 12 लोगों को लेकर एक वाहन सक्ती जिले में रेडा से कोरबा जिले के खरहरी जा रहा था।
उन्होंने बताया कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और यह नहर में गिर गया।
अधिकारी ने बताया कि चालक समेत वाहन पर सवार सात लोग तैरकर सुरक्षित निकल गए, जबकि दो वयस्क और तीन बच्चे लापता हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
भाषा
शफीक देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



