छत्तीसगढ़ के सुकमा में पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 09:56 PM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 09:56 PM IST

सुकमा, 20 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पांच नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले में पांच नक्सलियों तेलम हुंगा (26), माड़वी हुंगा (28), मड़कम मुया (30), मड़कम भीमा (28) और सोड़ी देवा (25) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की ‘नियद नेल्ला नार’ (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला, मार्गों को काटना और नक्सली पर्चे लगाने जैसे कार्यों में शामिल होने का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधायें प्रदान की जाएगी।

भाषा सं संजीव आशीष

आशीष