रायपुर, 18 नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए पांच नक्सलियों की पहचान वरिष्ठ कैडर के रूप में की गई है, जिन पर कुल 28 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया था कि नारायणपुर-कांकेर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में एक नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं सहित पांच नक्सलियों को मार गिराया गया।
कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि उनमें से एक महिला कैडर की पहचान वनोजा मिचा कारम के रूप में हुई है। कारम डिविजनल कमेटी की सदस्य थी और उस पर आठ लाख रुपये का इनाम है।
उन्होंने बताया कि चार अन्य की पहचान एरिया कमेटी सदस्य सुरेश गावड़े, पार्टी सदस्य संतोष कुरचामी, मनीष पद्दा और पुनीता के रूप में हुई है। नक्सलियों के सर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल), एक इंसास राइफल, 12 बोर की दो राइफल, .315 बोर की एक राइफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जवानों की स्थिति सामान्य है।
उन्होंने बताया कि अभियान से लौटते समय सुरक्षाकर्मियों ने रविवार को नक्सलियों द्वारा लगाई गई दो बारूदी सुरंग बरामद कीं और उन्हें निष्क्रिय कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस साल अब तक बस्तर संभाग में अलग-अलग मुठभेड़ों में 197 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। बस्तर संभाग में सात जिले कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा शामिल हैं।
भाषा संजीव नोमान
नोमान