रायपुरः देश में तीन तालाक कानून लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ में पहली गिरफ्तारी हुई है। राजधानी रायपुर के वकील रियाज अली को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रियाज अली पेशे से वकील है
read more : प्रेमिका को धोखा देकर विदेश चला गया प्रेमी, थाने पहुंच प्रेमिका पूछ रही बेलारूस जाने का रास्ता
दरअसल, बढ़ईपारा निवासी महिला ने एक साल पहले तीन तालाक मामले को लेकर रायपुर के महिला थानें में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले में गिरफ्तारी के पहले ही आरोपी रियान खान फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। आखिरकार एक साल आरोपी रियाज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
CM Yogi on Waqf Board: वक़्फ़ मामले में योगी के…
10 hours ago