रायपुर: रेलवे स्टेशन के पास पतंजलि आरोग्य केंद्र में भड़की आग, मची अफरा-तफरी, बचाव कार्य जारी

Fire in Patanjali Arogya Kendra: सूचना पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां अभी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है

  •  
  • Publish Date - April 27, 2022 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुर। रेलवे स्टेशन के पास स्थिति पतंजलि आरोग्य केंद्र में भीषण आग लगी है। अचानक भड़की आग से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल। सूचना पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां अभी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं घनी बस्ती होने के कारण आग के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें : ‘ये दुनिया मतलबी है’.. ज्वेलरी व्यापारी ने परिवार को खिलाया जहर फिर खुद भी कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह 11 बजे के आसपास की है। भीषण आग के चलते इलाके में भारी धुंआ फैल गया। जिसके चलते लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। मौके पर गंज थाना पुलिस की टीम मौजूद है।

यह भी पढ़ें : मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी महिला कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने ली बैठक, दिए ये निर्देश

वहीं भीषण गर्मी और धुएं के कारण दमकल की टीम बिल्डिंग में नहीं घुस पा रहे हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम लगी हुई है। अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश ने ली राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक, नामांतरण और बंटवारे के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश