FIR on Sarthak Sharma: यूथ कांग्रेस नेता की काली करतूत, इस चीज के लिए युवती पर बना रहा था दबाव, देता था जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

यूथ कांग्रेस नेता की काली करतूत, इस चीज के लिए युवती पर बना रहा था दबाव, FIR lodged against Youth Congress leader Sarthak Sharma

FIR on Sarthak Sharma: यूथ कांग्रेस नेता की काली करतूत, इस चीज के लिए युवती पर बना रहा था दबाव, देता था जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

FIR on Sarthak Sharma | Image Source | Symbolic

Modified Date: March 19, 2025 / 01:47 pm IST
Published Date: March 19, 2025 7:51 am IST
HIGHLIGHTS
  • युवती ने युवा कांग्रेस नेता सार्थक शर्मा पर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया।
  • आरोपी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
  • पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 78, 74 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया।

रायपुर: FIR on Sarthak Sharma छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस के नेता सार्थक शर्मा पर युवती ने छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। युवती ने इस संबंध में डीडी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 78, 74 और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Read More : जीरो टॉलरेंस की नीति पर डबल इंजन की सरकार, 7 भ्रष्ट अधिकारियों पर चलेगा मुकदमा, रोकी गई इतने की वेतन वृद्धि 

FIR on Sarthak Sharma मिली जानकारी के अनुसार सार्थक शर्मा की पहचान एक युवती से 2018 में हुई थी। वह युवती पर शादी का दबाव बना रहा था। युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह कॉलेज से लौट रही थी, तब सार्थक ने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ लिया और गलत तरीके से छूने लगा। विरोध करने पर उसने धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी तो उसकी शादी नहीं होने देगा और समाज में बदनाम कर देगा। इतना ही नहीं आरोपी ने उसकी फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी भी दी।

 ⁠

Read More : Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: इन मैसेज से अपनों को दें रमज़ान की मुबारकबाद, दोगुनी हो जाएगी खुशियां 

युवती की शिकायत पर डीडी नगर थाना पुलिस ने फिलहाल भारतीय न्याय संहिता की धारा 78, 74 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।