FIR lodged against Bilaspur District Education Officer TR Sahu

CG News: यहां के जिला शिक्षा अधिकारी पर बड़ा एक्शन, दर्ज हो गई FIR, कल ACB ने मारी थी रेड

यहां के जिला शिक्षा अधिकारी पर बड़ा एक्शन, दर्ज हो गई FIR, FIR lodged against Bilaspur District Education Officer TR Sahu

Edited By :  
Modified Date: August 4, 2024 / 08:24 AM IST
,
Published Date: August 4, 2024 8:24 am IST

रायपुरः Bilaspur District Education Officer TR Sahu आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB की छापेमारी के बाद अब बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीकाराम साहू के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। बताया जा रहा है कि छापे मारपकार्रवाई में अब तक कई चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, कैश और गहने मिले हैं। एफडी/LIC में भी लाखों के निवेश के बारे में पता चला है। वहीं अब मामले को लेकर टीकाराम साहू के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

Read More : Paris Olympics Day 9 Schedule: भारत को आज भी मेडल की उम्मीद, ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, हॉकी टीम की नजरें सेमीफाइनल पर 

Bilaspur District Education Officer TR Sahu बता दें कि ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर विभागीय कामों में कमीशनबाजी की शिकायत के बाद एंटी क्रप्शन ब्यूरों ने उनके बिलासपुर और कवर्धा जिले में स्थित ठिकानों पर दबिश दी थी। ACB ने इस बार स्थानीय पुलिस की मदद नहीं ली है। इसलिए किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। घंटों दस्तावेजों की जांच के बाद अधिकारी बाहर निकल गए थे। इसके साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी किया था।

Read More : शुक्र गोचर से आज खत्म होगी परिवार में कलह, देवरानी-जेठानी के रिश्तों में आएगी मधुरता, वापस मिलेगा उधार दिया हुआ पैसा

ACB की टीम देर रात करीब ढाई बजे से ही छापेमारी के लिए रवाना हो गई थी। उनके सरकारी आवास के साथ ही उनके निजी आवास में एक साथ दबिश दी। सुबह जब टीम पहुंची तो DEO साहू गहरी नींद में थे। ACB की टीम ने बिलासपुर के साथ ही कवर्धा में भी उनके निजी आवास पर छापेमारी की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers