छत्तीसगढ़ में फिल्म दृश्यम जैसी घटना, न्यूज एंकर की हत्या कर दफनाया गया शव! पुलिस ने शुरू की खुदाई |

छत्तीसगढ़ में फिल्म दृश्यम जैसी घटना, न्यूज एंकर की हत्या कर दफनाया गया शव! पुलिस ने शुरू की खुदाई

Film Drishyam-like incident in Chhattisgarh माना जा रहा है कि जहां शव दफनाया गया है, वहां फोरलेन सड़क बन गई है। एक नाले के पास शव दफन होने के संकेत मिलने पर पुलिस ने जेसीबी से खोदाई का काम शुरू किया है।

Edited By :  
Modified Date: June 5, 2023 / 04:08 PM IST
,
Published Date: June 5, 2023 3:58 pm IST

Film Drishyam-like incident in Chhattisgarh कोरबा। सस्पेंस मूवी दृश्यम टू की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में दृश्यम थ्री जैसी घटना सामने आई है। करीब पांच साल पहले कोरबा से लापता हुई एक न्यूज चैनल की एंकर के कंकाल की तलाश वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है। माना जा रहा है कि जहां शव दफनाया गया है, वहां फोरलेन सड़क बन गई है। एक नाले के पास शव दफन होने के संकेत मिलने पर पुलिस ने जेसीबी से खोदाई का काम शुरू किया है।

24 साल की सलमा सुल्ताना कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और एक लोकल न्यूज चैनल में काम करती थी। साल 2018 में अचानक सलमा लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। दर्री सीएसपी राबिंसन गुड़िया ने नए सिरे से जांच की तो सलमा की हत्या का अंदेशा हुआ।

chhattisgarh korba news anchor missing case बताया जा रहा है कि जिम चलाने वाला एक युवक पर संदेह है जो फरार हो गया है। ये भी शक है कि शव को कोरबा-दर्री सड़क पर भवानी मंदिर के पास दफनाया गया होगा। यहां अब फोरलेन सड़क बन गई है। इसके बाद वैज्ञानिक तरीके से जांच में कोहड़िया नाले के पास शव मिलने के संकेत मिले तो जेसीबी मंगाकर खोदाई का काम शुरू किया गया।

read more: बाबा बागेश्वर से शादी की जिद, परिवार समेत MBBS की छात्रा ने शुरू की पदयात्रा, जानें कौन है ये बाबा की दीवानी

read more: Pench Tiger Reserve News: नन्हे शावकों की चहल कदमी कैमरे में हुई कैद, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

read more:  क्या आम खाने से वजह होता है कम? सही तरीका जान आप भी रह जाएंगे हैरान

 
Flowers