रायपुर: Cg IPL Satta News के बड़े खुलासे पर मुहर लग गई है। IPL क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सटोरिए लगातार गिरफ्तार हो रहे हैं। पुलिस ने बैरागढ़ भोपाल निवासी अजय पिरयानी और गिरीश साथवानी को महावीर नगर कुकरेजा फॉर्म हाउस के पास अपने रिश्तेदार के यहां आकर चोरी छिपे सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया।
Fearing Bhopal Police पुलिस के मुताबिक RCB और MI टीम के मैच के दौरान करीब 500 से ज्यादा लोगो को ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे। पूछताछ में दोनों ने बताया कि भोपाल में पुलिस के डर से बचने के लिए छत्तीसगढ़ आकर मध्यप्रदेश के लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे।
बताया जा रहा है कि इन शातिर सटोरियों ने पुलिस से बचने के लिए दूसरे राज्यों के सटोरियों से जगह बदलकर अपनी पहचान छिपाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाना तय किया है। इससे नए राज्य में पुलिस इन सटोरियो को पहचान नहीं पाती और जबतक ये पहचान में आते है तब तक करोड़ो का फायदा ले चुके होते है।
फिलहाल पुलिस ने दोनो अंतर्राज्यीय सटोरियो से 4 नग मोबाइल,1 नग केलक्यूलेटर और 4,600 रुपए नगदी समेत लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब किताब बरामद किया है।