Ramanujganj Crime News: रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां हैवान पिता ने अपनी ही 12 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। जब इस बात की जानकारी पीड़िता की मां को लगी तो उसने बेटी के साथ थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई।
यह पूरा मामला रामानुजगंज के सनावाल क्षेत्र का बताया जा रहा है। फिलहाल पीड़िता और मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता को रिमांड में लेकर जेल भेज दिया है। अब देखना होगी कि आरोपी पिता को कितने साल की सजा होती।