जांजगीर-चांपा: किसान की बेटी गीतू चंद्रा ने 10वीं बोर्ड में पूरे प्रदेश में बनाया तीसरा स्थान, बनना चाहती है IAS, रोजाना करती है 7 घंटे पढ़ाई

किसान की बेटी गीतू चंद्रा ने 10वीं बोर्ड में बनाया तीसरा स्थान! Farmer's Daughter Geetu Chandra Got 3rd Rank on CGBSE 10th Board Result

  •  
  • Publish Date - May 14, 2022 / 09:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

जांजगीर-चांपा: Farmer Daughter Geetu Chandra जिले के डभरा ब्लाक के कटौद गांव की रहने वाली ग्रीतू चंद्रा पिता मुरलीधर चंद्रा ने दसवीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में 98% अंकों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान बनाया है। ग्रीतू चंद्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते दिया है।

Read More: भूल जाइए 2024 में जीत…इन प्रदेशों के चुनावी नतीजों से तय होगी लोकसभा में कांग्रेस की जीत, चिंतन शिविर में पूर्व मंत्री रघु शर्मा का बड़ा बयान

IAS बनना चाहती है गीतू चंद्रा

Farmer Daughter Geetu Chandra मिली जानकारी के अनुसार ग्रीतू चंद्रा नेशनल कन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल डभरा की छात्रा है और वह भविष्य में यूपीएससी फाइट कर आईएएस अफसर बनना चाहती है। गीतू ने बताया कि माता-पिता ने हर कदम पर उनका सपोर्ट किया है।

Read More: सलमान ने शेयर की ऐसी तस्वीर, सोशल मीडिया में आ गई कमेंट की बाढ़, बोले टाइगर इज बैक… 

रोजाना 7 घंटे करतीं है पढ़ाई

उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता उन्हें घर के कामों में उलझाने के बजाय, पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हैं और इसी का परिणाम है कि आज वह अच्छे अंको से पास हो सकी है। ग्रीतू चंद्रा हर रोज 06 से 07 घंटे अध्ययन करती है। ग्रीतू चंद्रा के पिता मुरलीधर चंद्रा किसान है। पूरा परिवार अपनी बेटी की इस सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Read More: त्रिपुरा: माणिक साहा को सीएम बनाने के प्रस्ताव पर नाराज हुए मंत्री, विधायकों के बीच हुई धक्कामुक्की