रायपुर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, कहा- किसानों की मांग जायज, हम सरकार से करेंगे बात

Farmer leader Rakesh Tikait in Raipur : पत्रकारों से चर्चा करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास रहेगा

  •  
  • Publish Date - April 27, 2022 / 10:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

रायपुर। Farmer leader Rakesh Tikait in Raipur: नया रायपुर में किसानों का आंदोलन जारी है। आज आंदोलन में शामिल होने किसान नेता राकेश टिकैत रायपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास रहेगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें : ‘ये दुनिया मतलबी है’.. ज्वेलरी व्यापारी ने परिवार को खिलाया जहर फिर खुद भी कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

कोशिश होगी सरकार से बातचीत कर हल निकालेंगे। बातचीत के जरिए ही आंदोलन समाप्त होगा। जबरदस्ती करने से आंदोलन कभी खत्म नहीं होगा। आगे कहा कि सरकार को समाधान के लिए चिट्ठी लिखी है। सरकार ने पहले कहा था और किसान अब उसी की मांग कर रहे।

Farmer leader Rakesh Tikait in Raipur : राकेश टिकैत ने किसान की मांग को जायज बताते हुए कि जो भी मिलेगा एकबार ही मिलेगा, किसानों की मांग जायज है, हम सरकार से भी बात करेंगे। ताकत से नहीं बल्कि बातचीत से समाधान होना चाहिए। संयुक्त किसान मोर्चा के चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा कि संयुक्त मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ेगा, कोई अकेला लड़े वो अलग बात है।

यह भी पढ़ें : मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी महिला कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने ली बैठक, दिए ये निर्देश

115 दिनों से जारी है आंदोलन

Farmer leader Rakesh Tikait in Raipur : नया रायपुर में करीब 27 गांवों के किसान का 115 दिनों से आंदोलन है। किसान 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे। प्रदर्शन कारी किसानों का कहना है कि सरकार ने जो वादे किए थे आज तक पूरा नहीं किया है। इसी वजह से आंदोलन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश ने ली राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक, नामांतरण और बंटवारे के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश