Surajpur News: डॉक्टर ने दवाईयों को मिलाकर ही बना दी आई फ्लू की दवा, कहा- ‘मैंने महसूस किया है मरीजों को कितनी परेशानी होती है’, जानिए क्या है पूूरा मामला

Surajpur News: डॉक्टर ने दवाईयों को मिलाकर ही बना दी आई फ्लू की दवा, कहा- 'मैंने महसूस किया है मरीजों को कितनी परेशानी होती है', जानिए क्या है पूूरा मामला Eye flu medicine made by mixing medicines

  •  
  • Publish Date - July 31, 2023 / 11:55 AM IST,
    Updated On - July 31, 2023 / 12:01 PM IST

सूरजपुर: Eye flu medicine made by mixing medicines सूरजपुर में इन दिनों आई फ्लू का कहर देखने को मिल रहा है, पिछले 1 सप्ताह में लगभग एक हजार से ज्यादा मरीज आई फ्लू से पीड़ित हुए हैं। वहीं स्कूली बच्चे फ़्लू से ज्यादा पीड़ित हो रहे हैं, जहां एक ओर बच्चे और परिजन इस बीमारी से परेशान हैं वहीं एक आँख के डॉक्टर ने कई दवाइयों को मिलाकर एक सस्ती दवाई बनाई है, जो आई फ़्लू में काफी कारगर बताई जा रही है, साथ ही यह दवा गरीब लोगों को मुफ्त में बाँट रहे हैं।

Patthalgaon News: पानी में बहे छात्र का छ: घंटे के रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिला शव, रो-रो कर परिजनों का हुआ बुरा हाल

Eye flu medicine made by mixing medicines सूरजपुर में इन दिनों आई फ़्लू का कहर देखने को मिल रहा है। खासकर बच्चे इस फ़्लू की चपेट में तेजी से आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में लगभग एक हजार से ज्यादा बच्चे इस फ़्लू से पीड़ित हो चुके हैं। अभी भी डॉक्टरों के पास आई फ़्लू के मरीजों की बड़ी संख्या देखने को मिल रही है। वहीं स्वास्थ विभाग भी अब एलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ विभाग के द्वारा बच्चों और उनके परिजनों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही स्कूलों में कैम्प लगाकर बच्चों की टेस्टिंग की जा रही है।

Swarna Sharda Scholarship 2023: जिले में टाॅप करने वाले छात्र- छात्राओं को आज राज्यपाल करेंगे सम्मानित, कार्यक्रम में आए अतिथियों से बच्चों को मिलेगा मार्गदर्शन

दवाईयों से ही बनाई दवा

सूरजपुर के आई स्पेस्लिस्ट डॉ. आंनद भी कुछ दिनों पहले इस फ़्लू से ग्रसित हुए थे, तब उन्होंने इस बात को महसूस किया की इस फ़्लू से मरीजों को कितनी परेशानी होती है और पैसे भी खर्च होते हैं, इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने कई दवाइयों को मिलाकर एक दवा बनाई है जो काफी कारगर है, साथ ही यह दवा काफी सस्ती है ताकि सभी वर्ग के बजट में आ सके, साथ ही गरीब लोगों के लिए डॉक्टर आनंद यह दवा मुफ्त में देते हैँ।

Eye flu medicine made by mixing medicines आई फ़्लू बहुत घातक वायरास नहीं है, लेकिन यह बहुत तेजी से फ़ैलता है और तीन से चार दिनों तक मरीज को बहुत परेशान करता है, खासकर बच्चों को,ऐसे में जरूरत है की डॉक्टर के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें