भोपालः मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है। यहीं वजह है अब प्रदेश भाजपा-कांग्रेस के साथ साथ अन्य राजनीतिक दल यहां एक्टिव हो गई है। इसी बीच आज कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रचार प्रभारी पवन खेड़ा, सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। बैठक में शामिल होने से पहले सुप्रिया श्रीनेत ने IBC24 को साक्षात्कार दिया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से संबंधित कई मुद्दों पर बात की और IBC24 के सवालों का जवाब दिया।
Read More : Motorola ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, धुंआधार फीचर्स के साथ जानें कीमत भी…
क्या कर्नाटक का फॉर्मूला मध्यप्रदेश में लागू होगा? इस सवाल के जवाब में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस ने जो पांच गांरटी का वादा कर्नाटक की जनता से किया गया था, वह केवल कर्नाटक की नहीं, बल्कि पूरे देश का फॉर्मूला है। आज पूरे देश की समस्या एक जैसी है। चाहे वो बेरोजगारी हो, महंगाई हो इसके अलावा अन्य समस्या पूरे देश में व्याप्त है। मुझे लगता है कि ये पूरे देश का फॉर्मूला है। देश के लोग अब चाहते हैं कि कोई उनके बीच जाकर उनकी बात सूनें, उनसे हवा-हवाई बात न करके, उनसे सार्थक संवाद करें। इसलिए जहां-जहां भी हमारी सरकार बन रही है, हम वहां का वादे को पूरा कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में हमारी सरकार बनने के बाद ही पहली कैबिनेट ने 5 गारंटियों को लागू करने का फैसला किया है। इससे लोगों में विश्वास जगा है कि कांग्रेस की सरकार हमारी सरकार है।
Read More : पूर्व सीएम ICU में भर्ती, अस्पताल ने कहा ब्रेन ट्यूमर की समस्या से जूझ रहे लोकसभा के पूर्व स्पीकर
इस सवाल के जवाब में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार दंभ और अहंकार में है और जमीनी स्तर से दूर हो चुकी है। जब लोगों की बात सुनना बंद कर देते हैं और अपनी बात लोगों पर थोपना शुरू कर देते हैं तो जनता बदलाव कर देती है। इसलिए मेरा भरोसा भारत के लोकतंत्र में है। राजनीति में शुचिता होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
इस सवाल पर सुप्रिया ने कहा कि ये सवाल तो भाजपा से पूछना चाहिए कि चोरी से आपने सरकार बनाई, एजेंसिज और पैसों की मदद से। भाजपा को घेरते हुए उन्होंने कहा कि आप हमसे सवाल मत करिए। आपको ये बताना चाहिए कि आपने सरकार रहते हुए क्या किया? मध्यप्रदेश की जनता समझ चुकी है कि भाजपा को वापस लाना है या फिर कांग्रेस को मौका देना है।