गरियाबंद : Police-Naxalite Encounter In Gariaband : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से नक्सल मुठभेड़ की खबरे लगातार सामने आ रही है। इन मुठभेड़ों में जवानों को सफलता मिल रही है और जवान घायल भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल जवान को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। ‘
Police-Naxalite Encounter In Gariaband : मिली जानकारी के अनुसार, गरियाबंद और ओडिशा की सीमा से लगे शिवनीनारायण के जंगल में सर्चिंग पर निकले पुलिस अर्धसैनिक बल के जवानों पर नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया। जवानों ने हमले का जवाब भी दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में ओडिशा के एक जवान प्रकाश साईं को गोली लगी है। गोली जवान प्रकाश साईं नाक से होते हुए गले के पीछे से बाहर निकली है। घायल जवान प्रकाश साईं को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है। रायपुर के निजी अस्पताल में जावन प्रकाश साईं का इलाज जारी है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जवान को डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। मुठभेड़ की पुष्टि ओडिशा नवापुड़ा के एसपी राघवेंद्र रेड्डी ने की है।
Police-Naxalite Encounter In Gariaband : बता दें कि, इससे पहले खबर आई थी कि, गरियाबंद और ओडिशा की सीमा पर कामरभौदी में सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया। इस हमले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान को गले में गोली लगी थी और उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। पहले इस मामले में मुठभेड़ की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन अब एसपी राघवेंद्र रेड्डी ने मुठभेड़ में जवान को गोली लगने की पुष्टि कर दी है।