Today Latest News and Live Updates 27 November | Source : IBC24 File Photo
बीजापुर : Police-Naxal Encounter In Bijapur : छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल क्षेत्र बीजापुर जिले से नक्सल मुठभेड़ की खबर निकलकर सामने आ रही है। इस मुठभेड़ के दौरान जवानों को एक नक्सली सदस्य घायल अवस्था में मिला है। घायल नक्सली को जगदलपुर रेफर कर दिया है। वहीं मुठभेड़ अभी भी जारी है।
Police-Naxal Encounter In Bijapur : मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ के कुम्मामेटा के जंगलों में मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में घायल एक नक्सली सदस्य जवानों को मिला है। इस घायल नक्सली को इलाज के लिए जगदलपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं मुठभेड़ के साथ सर्चिंग अभियान भी जवानों ने शुरू कर दिया है।
Police-Naxal Encounter In Bijapur : बता दें कि, पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इस दौरान जवानों को बड़ी सफलता भी मिल रही है। हाल ही में दंतेवाड़ा के जंगलों में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 32 नक्सलियों को मार गिराया था। इन नक्सलियों में से कई पर करोड़ों रुपए का इनाम घोषित था।