बीजापुर : Police-Naxalite Encounter In Bijapur : छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ आ रही है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठबभेड़ अभी भी जारी है। पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है।
Police-Naxalite Encounter In Bijapur : मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर के पिड़िया के जंगलों में सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने अचानक फायरिंग कर दी। हमले का जवाब देते हुए जवानों ने भी फायरिंग की। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में एक नक्सली को जवानों ने मार गिराया है। वहीं नक्सली के मारे जानें की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।
Police-Naxalite Encounter In Bijapur : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नक्सलियों ने सोमवार सुबह ही एक शख्स की हत्या कर उसके शव को सड़क पर फेंक दिया था। इस बारें में जानकारी देते हुए एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया था कि मामला कुटरू थाना क्षेत्र का हैं। कुटरू क्षेत्र के पेटा गांव के रहने वाले एक शख्स की लाश पाता कुटरु के पास सड़क पर बरामद गई हैं। पुलिस के मुताबिक़ नक्सलियों ने मृतक का दो दिन पहले अपहरण कर लिया था।