बीजापुर। encounter between police and naxalites छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद सर्चिंग के दौरान IED बरामद किया। IED निष्क्रिय करने एक जवान घायल हो गए। जानकारी के अनुसार DRG का जवान घायल हुआ है। घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
बता दें कि आज ही दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ़ 232 बटालियन को एक और सफलता मिली है। जवानों ने सर्चिंग की दौरान दस किलो की आईईडी बरामद की है। नक्सलियों ने ये आईईडी जवानों को नुक़सान पहुँचाने के लिये बेनपल्ली के जंगलों में लगाया था। आईईडी डिटेक्ट होने के बाद बीडीएस की टीम ने इसे मौक़े से निकाला और सुरक्षित तरीक़े से नष्ट कर दिया। बता दें कि ये इलाक़ा धुर नक्सल प्रभावित है और आये दिन इस इलाक़े में नक्सल गतिविधियाँ देखने को मिलती हैं।