Chunav Ki Baat: रायपुर। देश में आज यानि 26 अप्रैल को दूसरे चरण पर 13 राज्यों की 88 सीट पर वोट डाले गए। मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। अगर बात करें छत्तीसगढ़ की करें तो यहां तीन सीटों पर वोटिंग हुई। लोकसभा सीट राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में वोट पड़े। इस दौरान लोगों में मतदान को लेकर अच्छा रुझान देखने को मिला। वहीं आज दूसरे चरण के तीनों सीटों पर कुल 72.51 % पर वोटिंग हुई है।
जानकारी मुताबिक कांकेर लोकसभा सीट में 73.50 % वोटिंग हुई। महासमुंद लोकसभा सीट पर 71.13 % वोटिंग हुई। राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 72.93 % वोटिंग हुई। बता दें कि इसी बीच चुनाव के दौरान पूर्व सीएम और राजनांदगांव से प्रत्याशी भूपेश बघेल ने EVM पर सवाल उठाए। बघेल ने कहा कि बाकि उम्मीदवारों की तस्वीर साफ दिखाई दे रही। लेकिन मेरी तस्वीर साफ नहीं है।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। MP में सबसे अधिक होशंगाबाद में 63.68% वोटिंग हुई। वहीं रीवा लोकसभा में वोटरों में उत्साह नहीं दिखा। रीवा में सबसे कम 45.02 फीसदी में वोटिंग हुई। दमोह लोकसभा सीट पर 54.16% वोटिंग हुई। खजुराहो लोकसभा सीट पर 52.91% वोटिंग हुई। सतना लोकसभा सीट पर 57.18% वोटिंग हुई। टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर 57.46% वोटिंग हुई।
Chunav Ki Baat: आज के दूसरे चरण में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस बेरोजगारी, शिक्षा और बीजेपी के भड़काउ बयान को लेकर तीखा वार किया। तो वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी की गांरटी बताई। इसके साथ ही कांग्रेस की पॉलिसी को ढोंग पॉलिसी बताई।