There will be indefinite agitation in the state, announcement of employees

प्रदेश में होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन, महंगाई और आवास भत्ते पर कर्मचारी संघ का ऐलान

Indefinite Movement Announced: प्रदेश में होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन, announcement of employees union on dearness and housing allowance

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: August 16, 2022 1:37 pm IST

रायपुर। Workers Union Strike: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर महंगाई और आवास भत्ते पर कर्मचारी संघ ने 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान किया है। इससे पहले संघ के लोगो ने इस विषय पर सीएम से बातचीत भी की थी, जिसके बाद भी कोई हल नहीं निकला। इस वजह से कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन करने जा रही है।

ध्वजारोहण के बाद शिक्षा के मंदिर में परोसी गई ये चीज, स्कूल प्रशासन पर खड़े हो रहे सवाल

Workers Union Strike: दरअसल, महंगाई और आवास भत्ते को लेकर कर्मचारी संघ 34% महंगाई भत्ते की मांग पर अड़े हुए है। जबकि सरकार की और से 28% महंगाई भत्ते का प्रस्ताव मिला था। इस विषय पर उन्होंने सीएम से बातचीत भी की परंतु कोई हल नही निकला, जिसके बाद कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से हड़ताल का आह्वान किया गया हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers